अमेरिका में बाबा जी का होने वाले प्रोग्राम में क्या है जरूरी जानिये-Rssb USA

 अमेरिका में बाबा जी का होने वाले प्रोग्राम में क्या है जरूरी जानिये

बाबा जी का नई प्रोग्राम हो रहा है अमेरिका में बहुत संगत जाने वाली है। बहुत संगत अभी से आस लागए बैठी है कि बाबा जी का सत्संग स्टार्ट हो और हम वहाँ पहुचे क्योंकि बाबा जी की जितने भी संगत है उन्हें रहा नही जाता बाबा जी को बिना देखें।

सभी संगत को तो बाबा जी का हर बात हर टाइमिंग पता होती है वही कुछ ऐसे भी संगत होती है जिनको हल्का-फुल्का जानकारी ही मिल पाती है तो हम उनके लिए सही जानकारी लेकर आएं है जो संगत को जानना बहुत जरूर है हर संगत जनता चाहती है कि बाबा जी का जहां भी सत्संग हो उनको सही जानकारी मीले ताकि वो उस जगह पर आसानी से पहुच सके इसलिए मैं उन सभी संगत के लिए सही जानकारी लेकर आया हूँ। जिसमे मैं जगह टेलीफोन नंबर पर आप पूछताछ कर पाएंगे।

USA Location RSSB Satsang Problem:-


Where other parts of the GB rail industry take the lead, RSSB can give you direction. If you have an enquiry please contact a member of our Communications team today. The press office is open Monday – Friday from 0800-1730hrs.

Contact us via telephone on 020 3142 5653

Email-pressoffice@rssb.co.uk.


आपको जो भी जानकारी के बारे में पूछताछ करनी हो आप ऊपर के दिये गए नंबर और ईमेल पर अपनी जानकारी भेज और उनसे कांटेक्ट कर सकते है। आपको बाबा जी का सत्संग और वो सभी प्रोग्राम के जानकारी बात दिया जाएगा। तो अगर आप अमेरिका वाले बाबा जी का सत्संग में जाना चाहते है तो ये रहा अमेरेरिक में होने वाला सत्संग के जानकारी Click कीजिये और जानिए बाबा जी का सत्संग के नई जानकारी।



ये याद रखिये आप:-


आलस नहीं करना चाहिए, सुस्ती नहीं करनी चाहिए, सारी उम्र बैठकर योजनाएं ही नहीं बनाते रहना चाहिए कि बूढ़े होकर भजन कर लेंगे, नौकरी पूरी कर लें, बाल-बच्चे छोटे हैं, जब बड़े होकर कारोबार संभाल लेंगे तो हम बैठकर भजन सुमिरन कर लेंगे। हम कितनी ही नेकदिली से योजनाएं क्यों न बनाते रहें, हमें परमात्मा की योजना का पता नहीं। पता नहीं किस समय भरे पूरे परिवार को छोड़कर जाना पड़ेगा। कोई नहीं जानता कि यह जो ग्रास हाथ में पकड़ा है, मुंह में जाने वाला है या नहीं, वह क़दम जो ज़मीन पर से उठाया है यह ज़मीन पर पड़ेगा कि नहीं। रात-दिन ये योजनाएं बनाते रहने में हम कितना समय लगा देते हैं। रोज़ भजन सुमिरन करना चाहिए। हमारा हर सांस सांस कीमती है। हर सांस की कद्र करो, हर सांस हमें उस मालिक से मिली बेशकिमती देन है, हमें हर सांस का हिसाब किताब देना होगा। इसलिए गफ़लत छोड़कर रोज भजन सुमिरन करो।


अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगे तो हमारे वेबसाइट को follow जरूर कीजियेगा और ऐसे ही रोजाना पोस्ट पढ़ने के लिए दुबारा हमारे वेबसाइट पर visit जरूर कीजियेगा।

Leave a comment